Anil Suri Dies of COVID-19, Brother claims Hospitals Denied Bed. Bollywood producer Anil Suri who had backed films like Raaj Kumar-Rekha starrer Karmayogi and Raaj Tilak, passed away due to coronavirus on Thursday. He was 77. Anil's brother, film producer Rajiv Suri, said he had fever on June 2 but his condition worsened the next day with breathlessness.
बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर अनिल सूरी का कोरोनावायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया. कर्मयोगी, बेगुनाह और राज तिलक जैसी फिल्मों के निर्माता अनिल सूरी का निधन हो गया है। वो 77 साल के थे और कोरोना वायरस से संक्रमित थे। बता दे इस जानलेवा वायरस से लड़ते- लड़ते वो जिंदगी की जंग हार गए और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए। अनिल सूरी के भाई राजीव सूरी ने उनके निधन की पुष्टि की है।
#AnilSuri #AnilSuriDeath #Coronavirus